–कोई हताहत नहीं,पड़ोस के मकानों में दरारें पड़ी
–काफी दिनों से बेसमेंट व नींव में पानी भरा था
नई दिल्ली। नार्थ दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में देर रात एक निर्माणाधीन एमसीडी पार्किंग का हिस्सा भर-भराकर गिर गया। हालांकि घटना के वक्त मौके पर कोई भी मजदूर वगैरह नहीं थे। जिससे किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पर्किंग के ढह जाने से पास में एक एमसीडी के स्कूल व अन्य मकानों में दरार आ गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राहतकर्मियों के अथक प्रयास के बाद मलबे को रास्ते से हटाया गया।
जानकारी के मुताबिक,पीतमपुरा के मधुबन चौक में एमसीडी पार्किंग बनाई जा रही है। बताया जाता है कि पैसे का भुगतान न होने से ठेकेदारों ने काम रोक दिया। कई महीने काम रूक जाने से बेसमेंट और नींव में पानी भर गया। अभी हाल में पैसे का भुगतान होने पर ठेकेदारों ने दोबारा काम शुरू कराया। शुक्रवार की शांम पार्किंग पर छत लगाकर सभी मजदूर पार्क में आराम कर रहे थे। इसी दौरान छत समेत पूरी दीवार धमाके के साथ धराशायी हो गई। लोगों ने फौरन ही मामले की जानकारी पुलिस व फायर विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायरकर्मी दमकल की गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक मलवा हटाने का काम चल रहा है।