–बारुदी सुरंग से 11 पुलिस वालों की जान ले ली थी
–सीपीआई(माओवादी) का एरिया कमांडर है नक्सली
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक सीपीआई(माओवादी) के एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है। इसकी गिर तारी ट्रांस यमुना से हुई है और वह मूलरूप से रांची का रहने वाला है। उसके पास से एक विदेशी पिस्टल व एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें कई बड़े लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं। गिर तार नक्सली ने मई 2011 को लातेहार में बारूदी सुरंग में 11 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजय जैन ने बताया कि देर रात नक्सली को ट्रांस यमुना से गिर तार किया गया। उसकी पहचान शिवकुमार के रूप में हुई जो कि रांची का रहने वाला है। वह सीपीआई(एम) के लिए काम करता है और उसका एरिया कमांडर भी बताया जाता है। पूछताछ में पता चला कि शिवकुमार ने मई 2011 में लातेहार में बारूदी सुरंग से विस्फोट कर दिया था। इस हमले में 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि पचास से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा भी उसने नवंबर 2010 में एक छेदी सिंह नामक राशन डीलर को मार दिया था। शिवकुमार को शक था कि वह पुलिस का इंफार्मर और सुरक्षाकर्मियों को कैंप लगाने के लिए जमीन वगैरह मुहैया करा रहा है। इसके अलावा उसने एक स्कूल में ठहरे सुरक्षाकर्मियों को उड़ाने के लिए एक स्कूल में बम रख दिया था। 2011 के अंत में लातेहार में सुरक्षाकर्मियों का शिकंजा बढ़ा तो वह भागकर दिल्ली चला आया और यहां छिपकर एक रिश्तेदार के यहां रहने लगा।