–दूसरे की जगह दे रहा था ग्रुप डी की परीक्षा
–30 हजार रूपए के लिए तय हुआ था सौदा
नई दिल्ली। मोटी रकम लेकर दूसरे की जगह प्रतियोगी परीक्षा देने के मामले में अचानक उछाल सा आ गया है। आए दिन होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में ऐसे मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला वेस्ट दिल्ली के रजौरी गार्डन इलाके में सामने आया है कि जहां रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस युवक ने अभ्यर्थी से तीस हजार रूपए लिए थे।
गौरतलब है कि तीन जून को राजधानी में रेलवे ग्रुड डी(हेल्पर, खलासी, गैंगमैन) के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए रजौरी गार्डन के रघुवीर नगर स्थित एक सरकारी स्कूल में सेंटर बनाया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि चल रही परीक्षा में एक युवक दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मी पहुंच गए। जांच के बाद मौके से रोशन कुमार(23) को गिरफ्तार कर लिया। रोशन मूलरूप से मुंगेर बिहार का रहने वाला है। वह अमित नामक युवक की जगह परीक्षा देर रहा था। परीक्षा देने के लिए उसने अमित से 30 हजार रूपए लिए थे।