–दोनों दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। न्यू उस्मानपुर पुलिस ने ऐसे मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है, जो दोस्ती की खातिर अपने दोस्त की जगह खुद परीक्षा देने के लिए बैठ गया। उसने जरा भी नहीं सोचा कि अगर पकड़ गया तो वह जेल की सलाखों के पीछे होगा। आरोपी ने दोस्त की जगह परीक्षा में बैठने के लिए उससे किसी तरह की पैसों की डीलिंग भी नहीं की थी। जबकि इस तरह के मामलों में लोग लाखों रुपए लेकर किसी दूसरे की जगह परीक्षा देने के लिए बैठते हैं। पुलिस ने आरोपी की पहचान सोहन कुमार के रूप में की है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर परीक्षा केंद्र के बाहर से उसके दोस्त वरुण कुमार आर्या को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बिहार से रेल के माध्यम से दिल्ली परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा ४६८/४७१/४१९ तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार रविवार को रेले भर्ती की परीक्षा थी। जिसका एक केंद्र ब्रह्मपुरी एक्स ब्लॉक में स्थित सरकारी स्कूल में था। पुलिस को सुबह करीब सवा ग्यारह बजे स्कूल से सूचना मिली कि एक युवक किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। जब पुलिस उक्त स्कूल में पहुंची तो निरीक्षक किरण ने बताया कि सोहन कुमार नामक युवक वरुण कुमार आर्या के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। पुलिस ने सोहन को तुरंत हिरासत में लेकर उसके पास से एडमिट कार्ड बरामद किया, जो असली था लेकिन उस पर वरुण कुमार के फोटो के स्थान पर सोहन का फोटो लगा था। पुलिस ने प्रश्न पुस्तिका, आंसर शीट एडमिट कार्ड आदि जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने सोहन की निशानदेही पर परीक्षा केंद्र के बाहर से वरुण कुमार आर्या को भी दबोच लिया। दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मूलरूप से बिहार स्थित मुंगेर के रहने वाले हैं। दोनों अच्छे मित्र हैं। सोहन ने खुलासा ने बताया कि वह दोस्ती की खातिर ही अपने मित्र वरुण कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। इसकी एवज में उनके बीच किसी तरह की पैसों की कोई डीलिंग नहीं हुई थी। फिलहाल,पुलिस ने स्कूल के उप-प्रधानाचार्या सुशील कुमार की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।