–खूनी नहर में फिर मिली लाश
–ऑनर किलिंग की आशंका
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली स्थित खूनी नहर कही जाने वाली बहाना नहर में रविवार को फिर एक युवक व युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। दोनों लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि ऑनर किलिंग या फिर रंजिशन किसी ने हत्या कर शव को नहर में ठिकाने लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूचना के मुताबिक,रविवार की देर शाम पुलिस को एक राहगीर ने सूचना दी कि बवाना नहर में युवक-युवती की लाश पड़ी हुई है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पाया कि युवती नग्न अवस्था में थी और शरीर पर चाकू के निशान भी थे। वहीं युवक का गला कटा हुआ था। युवती की उम्र 22 से 25 साल तो युवक की उम्र करीब 30 साल के आसपास थी। फिलहाल,शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस कई पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।