पार्किंग विवाद में बिजनेसमैन की जान गयी
–आरोपी रिक्शाचालक फरार,पुलिस तलाश में
नई दिल्ली। पार्किग को लेकर हुये विवाद में एक रिक्शाचालक ने बिजनेसमैन की जान ले ली। मामला करोल बाग का है। पुलिस ने बिजनेसमैन की लाश को पोस्टमार्टम के लिये एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस रिक्शाचालक की तलाश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
मध्य जिला के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि नरेश गुप्ता(40अपने परिवार के साथ करोल बाग इलाके में रहते थे। उनका आटे की सप्लाई करने का कारोबार है। रविवार की रात एक रिक्शा चालक ने उनके दरवाजे पर रिक्शा खड़ा कर दिया था। नरेश ने उसे रिक्शा हटाने के लिए कहा। जिस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। रिक्शा चालक अरूण ने गुस्से में आकर एक पत्थर से नरेश गुप्ता के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे फौरन लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल पहुंचाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देवेश श्रीवास्तव के अनुसार अरूण की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिर तार कर लिया जाएगा।