-प्रसाद नगर मर्डर केस सुलझा,आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली। प्रसाद नगर में पुलिस को एक शख्स की लाश मिली तो पुलिस के माथे पर बल आ गया। हाथ पर लिखा नाम, सीने पर गुदा लव टैटू देखकर ही पुलिस को लग गया मामला इश्क से जुड़ा है। पुलिस ने हत्या की इस सनसनीखेज वारदात की कड़ी दर कड़ी खोली तो शक हकीकत बन गया। पुलिस ने मामला सुलझाते हुये महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इश्क में रोड़ा बने लाखन सिहं को उसी की प्रेमिका के एक और आशिक ने साजिश के तहत मार डाला था।
एडीशनल सीपी डी सी श्रीवास्तव के मुताबिक,आरोपियों की पहचान संजय और रामगोपाल के रुप में हुई है जो कि मूल रुप से मधुबनी बिहार के रहने वाले हैं और यहां एक जींस की फैक्ट्री में काम करते हैं। इसी फैक्ट्री में सीमा भी जॉब करती है जो कि प्रसाद नगर में रहती है। सीमा का पति रामकुमार इसे चार साल पहले छोड़कर बरेली चला गया। जिसके बाद जीजा लाखन सिंह से सीमा के रिश्ते बन गये। दोनों पति पत्नी के तौर पर रहने लगे। फैक्ट्री में काम के दौरान ही सीमा की दोस्ती संजय से बढ़ती चली गई और नौबत शादी तक आ पहुंची। इस बात की भनक जब लाखन सिंह को हुई तो सीमा से कई बार कहासुनी हुई। शादी में रोड़ा बने लाखन सिंह को रास्ते से हटाने के लिए संजय ने अपने दोस्त रामगोपाल के साथ मिलकर साजिश रच डाली और २३ मई की रात लाखन सिंह को घर पर बुलाकर उसकी हत्या कर दी। लाश को एक बोरी में बंद करके मिलिट्री रोड पर फेंक दिया। मामले की त तीश में पुलिस को शुरूआत में ही अहम सुराग हाथ लग गये, परिजनों से पूछताछ और सीने पर टैटू के जरिये इस केस की परत दर परत खुलती चली गई। पुलिस ने महिला समेत तीनों को गिर तार कर लिया है।