-ट्रक चालक ग्रेटर नोएडा से लक्ष्मी नगर लौट रहा था
नई दिल्ली। दिल्ली देश की राजनधानी होने के बावजूद यहां सड़के जानलेवा साबित हो रही हैं। सड़कों पर कहीं न कहीं गढ़्ढा दिख ही जाता है और यह गढ़्ढा जानलेवा साबित होता है। ऐसा ही गढ्ढे ने मयूर विहार इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक चालक की जान ले ली। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक की टक्कर से एक पेड़ उखड़कर रोड पर गिर गया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक यह ट्रक ग्रेटर नोएडा स्थित मदर डेयरी बूथों पर सब्जियां सप्लाई करके वापस लक्ष्मी नगर प्लांट पर लौट रहा था। मयूर विहार में लाईओवर से उतरते ही ओवर स्पीड ट्रक एक गड्ढे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद डिवाइडर पर चढ़ते हुए एक पेड़ से टकरा गया। जबरदस्त टक्कर से पेड़ उखड़कर गिर गया जबकि ट्रक पूरी तरह डैमेज हो गया। हादसे के समय ट्रक में ड्राइवर समेत तीन लोग सवार थे। जिसमें सबसे अधिक ड्राइवर को चोटें आईं। फौरन उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोड पर पेड़ के गिरने से कुछ देर के लिए आवाजाही प्रभावित रही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से पेड़ को हटवाकर ट्रैफिक को सुचारू किया।