बहरी जिले के नांगलोई इलाके में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक शख्स की मौत हो गई। घटना की जानकारी
पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इस शख्स को तत्काल ही निकट के अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान इलाके में ही रहने वाले रवि शंकर ( 30 ) के रूप में की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे
को अंजाम देने वाले वाहन और उसके ड्राइवर की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि
— नांगलोई इलाके की है घटना
— नहीं लग सका वाहन का कोई सुराग
नांगलोई इलाके में एक व्यक्ति को किसी वाहन ने कुचल दिया है। घटना की सूचना पाते ही नांगलोई पुलिस मौके पर पहुँच गई। इस शख्स को देखने से ऐसा लग रहा था कि जैसे उसे किसी बड़े वाहन ने कुचला हो। पुलिस इस लहुलुहान मिले शख्स को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने इस शख्स के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है
पुलिस के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे किसी तेज़ रफ़्तार वाहन की टक्कर लगने से इस शख्स की मौत हुई है। जिस जगह इसका शव पड़ा मिला है वह मुख्य रोड से सता हुआ है। जिससे लगता है कि अँधेरे के कारण वाहन चालक को यह नहीं निखाई दिया और वाहन की चपेट में आ गया।