राजधानी की सड़कों पर रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगोलपुरी इलाके में कराला रोड पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है। मृतक युवक एनडीपीएल में नौकरी करता था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के परिजनों को भी घटना से अवगत करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को रात के समय किसी राहगीर ने सूचना दी कि कराला रोड पर एक युवक खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ है।
— कराला रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी
— मृतक मंगोलपुरी दफ्तर में करता था काम
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच गई। बेहद गंभीर हालत में इस युवक को तत्काल ही निकट के अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पास से मिले पहचान पत्र से इसकी शिनाख्त कौशल के रूप में की गई है। मृतक एनडीपीएल के मंगोलपुरी दफ्तर में नौकरी करता था। आशंका जताई जा रही है कि रात के समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से इसकी मौत हुई होगी। पुलिस अभी इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही। कौशल के परिजनों को भी घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है।