आरपीएफ जवानों ने कर डाली वेंडरों की धुनाई

Must read

Vendar Shop 1गुलज़ार अहमद / अश्वनी शर्मा
राजधानी के शकूरपुर बस्ती रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब स्टेशन यहाँ पहुंचे आरपीएफ जवानों ने यहाँ मौजूद एक दुकान पर पहुंचकर कोल्ड ड्रिंक्स की कई बोतलें पी ली

और जब इस वेंडर ने उनसे पैसे मांगे तो इन सुरक्षा कर्मियों ने खुद को स्टॉफ बताते हुए दुकानदार के साथ गली गलौज करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर डाली बल्कि उसे घसीटते हुए निकट के एस दी एम् दफ्तर ले गए वेंडर ने आरोप लगाया है कि वहां उन्होंने उन लोगों से तीन तीन रुपए भी ऐंठ लिए और चलते बने। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी आर पी एफ जवानों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मामला शुक्रवार का है। बैजनाथ गुप्ता और घन श्याम नाम के वेंडर शकूरपुर बस्ती रेलवे स्टेशन पर अपनी दुकान चलते हैं। बताया जाता है कल दोपहर बाद के समय कर्मवीर सिंह नाम का आरपीएफ जवान अपने
— कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगना पड़ा महंगा
— शकूरपुर बस्ती स्टेशन का है मामला
— पिटाई के बाद पैसे भी वसूलने का लगा आरोप
साथ चार पांच अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ उसकी दुकान पर पहुंचा और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें पी ली, जब बैजनाथ ने उनसे बोतलों के पैसे मांगे तो कर्मवीर सिंह ने कहा कि वेह लोग स्टॉफ के हैं और पैसे नहीं देंगे इसपर दोनों की बहस हो गई। और फिर कर्मवीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर बैजनाथ और उसके साथी की जमकर धुनाई कर डाली। बात यहाँ पर भी ख़त्म नहीं हुई और यह आरपीएफ के जवान इन दोनों दुकानदारों को घसीटते हुए वहां से ले जाने लगे, जिसपर वहां मौजूद अन्य दुकानदारों ने इसका विरोध किया। हंगामे की जानकारी पाकर स्टेशन पर मौजूद स्टेशन मास्टर भी मौके पर पहुँच गया और सुरक्षाकर्मियों को समझाने बुझाने की कोशिश करने लगा। बताते हैं कि यह सुरक्षाकर्मी उन दोनों को निकट के एसडीएम दफ्तर भी ले गए और उन दोनों से तीन तीन हज़ार रुपए लेकर चलते बने और वेंडरों को भगा दिया है। घटना के चलते स्टेशन पर अफरातफरी मची रही।          

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article