राजधानी के मंगोलपुरी इलाके में चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) की एक छात्रा ने डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 20 वर्षीय प्रीति नाम की यह लड़की
मंगोलपुरी के ब्लॉक में रहती थी। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
— मंगोलपुरी इलाके की है घटना
— पढाई में कमजोरी के चलते डिप्रेशन में थी छात्रा
— मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
जानकारी के मुताबिक, राजेश नाम के एक व्यक्ति का परिवार मंगोलपुरी के ब्लॉक स्थित मकान संख्या 715 में रहता है। उसकी प्रीति के अलावा दो बेटियां हैं। प्रीति सीए की पढाई कर रही थी। बताया जाता है कि पढ़ाई में उसकी स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह इन दिनों काफी डिप्रेशन में थी। समझा जाता है कि यही डिप्रेशन ने उसे मौत की तरफ ढकेल दिया। उसने अपने घर में मंगलवार देर रात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव आज सवेरे जब घर वालों ने पंखे से लटका देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को निचे उतारा, पुलिस को प्रीटी के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने प्रीटी के शव को पोस्ट मार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है। परिवार में बेटी की असमयिक मौत के कारण मातम छाया हुआ है।