–जनरल स्टोर की दुकान में चोरी
–महरौली इलाके की है घटना
–इलाके में आए दिन होती रहती है इस प्रकार की घटनाएं
–पुलिस का सहयोग न मिलने से इलाके के लोगों में रोष
नई दिल्ली, 15 मार्च। दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। आए दिन चोर किसी न किसी दुकान का ताला तोड़ सामान और पैसे लेकर गायब हो जाते हैं। इससे इलाके में काफी खौफ है। पुलिस की ओर से उचित सहयोग न मिल पाने के कारण इलाके के लोगों में रोष भी है। बीती देर रात सतवड़ी इलाके में कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया। यहां एक जनरल स्टोर का शटर तोड़ चोरों ने उसमें रखे सामान और नकदी उड़ा ले गए। सुबह जब दुकान के मालिक ने देखा तो उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक महरौली थाना के सतवड़ी इलाके में बीती देर रात करीब तीन बजे चोरों ने एक जनरल स्टोर का शटर तोड़ डाला। चोरों ने दुकान में रखे सामान और नकदी पर हाथ साफ किया और चलते बनें। सुबह दुकान के मालिक लोकमान प्रसाद अग्रवाल जब सुबह की सैर को निकले तो देखा कि उनके दुकान का ताला टूटा पड़ा है। अंदर देखा तो दुकान में रखे सामान गायब थे। उन्होंने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी। लोकमान ने बताया कि दुकान से करीब 25 हजार के माल गायब हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान मालिक से पूछताछ और तफ्तीश के बाद मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।