शादी का झांसा देकर लड़की को कोठे पर धकेला

Must read

— पहले आगरा और फिर जीबी रोड पर बेचा गया
— जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार
— कमला मार्केट पुलिस ने चाइल्ड लाइन संग की कार्रवाई
— कोठा न. 57 से मुक्त कराई गई लड़की
नई दिल्ली,10 मार्च। राजधानी के जी.बी. रोड स्थित एक कोठे से पुलिस ने एक गैर सरकारी संगठन की मदद से देर रात में एक ऐसी लड़की को मुक्त कराया है, जिसे पश्चिमी बंगाल से शादी का झांसा देकर आगरा में बेचा गया और फिर इसे दिल्ली लाकर जबरन देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया गया था। पीड़ित लड़की ने जो आपबीती कहानी पुलिस को बताई है वो वाकई रौंगटे खड़े कर देने वाली है। दरअसल इस लड़की ने जब गलत काम करने से इंकार किया तो इसे न केवल मारा पीटा गया बल्कि इससे बलात्कार तक किया गया, तीन महीने पहले ही पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते इस लड़की को जीबी रोड के एक कोठे पर लाकर बेच दिया गया। यहाँ भी लड़की के विरिध करने पर कोठा मालकिन इसके साथ मारपीट किया करती थी। चाइल्ड लाइन के साथ कमला मार्केट पुलिस ने यह कार्रवाई वेस्ट बंगाल पुलिस के साथ मिलकर की है।
 दिल्ली चाइल्ड लाइन के आईटीआई कॉर्डिनेटर वरुण पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इस बाबत पश्चिमी बंगाल चाइल्ड लाइन और बंगाल पुलिस से सूचना मिली थी कि जीबी रोड के एक कोठे पर लड़की को जबरन देह व्यापार के दलदल में धकेला गया है। सूचना पर तवरित कार्रवाई करते हुए चाइल्ड लाइन की टीम पड़ताल में लग गई। जांच के दौरान पता लगा कि यह लड़की कोठा नंबर 57 में मौजूद है, तुरंत ही वेस्ट बंगाल पुलिस के एक एसआई, महिला कांस्टेबल आदि कि टीम दिल्ली पहुँच गई। चाइल्ड लाइन ने मध्य जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव से मिलाकात कर पूरी जानकारी उन्हें दी, जिसके बाद एसएचओ कमला मार्केट प्रमोद जोशी के नेतृत्व वाली टीम ने सूचना के आधार पर कोठा नंबर 57 पर चाप मारकर वहां से इस लड़की को मुक्त करा लिया। रात साढ़े दस बजे तक चली इस कार्रवाई के बाद इस लड़की को थाने ले जाया गया। पीड़ित लड़की ने चाइल्ड लाइन अधिकारियों के समक्ष पुलिस को बताया कि उसे गत वर्ष फ़रवरी में 24 परगना, पश्चिमी बंगाल से एक जमाल नाम के शख्स ने उसका अपहरण कर लिया था। जमाल इसे हावड़ा तक टैक्सी में और फिर ट्रेन से आगरा के कश्मीरी बाजार लेकर पहुंचा था। लड़की के मुताबिक जमाल उसे शादी का झांसा देकर लाया था, इस दौरान जमाल ने उसके साथ बलात्कार भी किया था। लेकिन जमाल उसे आगरा में बेचकर फरार हो गया। यहाँ उसके साथ आए दिन जोर जबरदस्ती की जाती और उसका देह व्यापार के लिए उत्पीड़न किया जाता थाइस दौरान जमाल ने उसके साथ बलात्कार भी किया था। लड़की ने कई बार अपने परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की, और एक दिन उसने मौका पाकर फोन पर अपने घरवालों को अपना ठिकाना बता ही दिया। परिजनों ने पुलिस की मदद से जब तक उक्त ठिकाने पर छापा मारा तब तक उसे वहां से शिफ्ट कर दिया गया था। लड़की के मुताबिक तीन महीने पहले ही उसे कोई सपना नाम की नेपाली महिला दिल्ली के 57 नंबर कोठे पर रेशमा नामक महिला को सौंप गई थी। तब से लगातार रेशमा उसके साथ मारपीट करती रहती थी उसे जबरन देह व्यापार के लिए उत्पीड़ित किया जाता था।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article