-बाइक पर सवार थे तीन युवक
–दो की हालत गंभीर
–शाहबाद डेयरी इलाके का है मामला
नई दिल्ली, 09 मार्च। होली का जश्न मनाने बाइक पर निकले तीन युवकों के लिए यह जश्न मातम में बदल गई। दरअसल बाइक पर सवार तीन युवक होली मनाने के बाद अपने घर लौट रहे थे लेकिन तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकरा गई और हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बीते शाम सेक्टर 24 निवासी राजू अपने एक रिश्तेदार और एक अन्य दोस्त के साथ होली मनाने के लिए घर से निकला था। होली मनाने के ये तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर की तरफ आ रहे थे। शाहबाद डेयरी बस स्टैंड के पास बाइक अनियंत्रित होकर खंभेे से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां राजू को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बाकि के दो युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पायी है, इनमें से एक युवक राजू का रिश्तेदार बताया जा रहा है।