— वैगन आर से 600 बोतलें शराब बरामद
— क्राइम ब्रांच ने किया है गिरफ्तार
— यूपी जाने वाली थी हरियाणा से आई शराब
नई दिल्ली, 02 मार्च। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने वैगन आर कार से शराब तस्करी करने वाले एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो भारी मात्रा में हरियाणा से ली गई अवैध शराब को तस्करी करके उसे उत्तर प्रदेश ले जा रहा था। पुलिस ने पकड़ी गई इस गाड़ी से छह सौ बोतलें शराब की बरामद की है। पकड़े गए इस तस्कर की पहचान निर्मल सिंह के रूप में की गई है। जांच में पता लगा कि उक्त कार यूपी के किसी सुमित चौधरी के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस के मुताबिक ये शराब उत्तर प्रदेश चुनाव में बांटने के लिए के लेकर जा रहा था।
अपराध शाखा के उपायुक्त अशोक चांद ने बताया कि शाखा को खबर मिली थी कि शराब तस्करी में लगा एक शख्स हरियाणा की शराब वैगन आर.कार से तस्करी करके यूपी ले जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एडिशनल डीसीपी संजय भाटिया के नेतृत्व वाली टीम ने कालिंदी कुंज के पास ट्रेप लगाकर एक वैगन आर कार को रोक लिया। पहले तो यह पुलिस से इधर उधर की कहानी ही बताता रहा, लेकिन कार की तलाशी लेने पर उसमे से 600 बोतलें अविध शराब की बरामद की गई है। पकड़े गए इस शख्स ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कार से मिली शराब हरियाणा से तस्करी करके लाई गई थी और इसे उत्तर प्रदेश के चुनाओं में बांटने के लिए लेकर जाया जा रहा था। पुलिस इस कार के मालिक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।