नई दिल्ली, 01 मार्च। दिल्ली के रेड लाईट इलाके जी बी रोड पर आज एक बार फिर कमला मार्केट पुलिस ने एक सूचना के आधार पर छापा मारकर वहां से चार ऐसी लड़कियों को मुक्त करा लिया है, जिन्हें नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली लाकर देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया गया था।
पुलिस के इस छापे के दौरान कोठा संचालिका तो मौके से भाग निकली, लेकिन पुलिस ने यहाँ से चार लड़कियों को मुक्त करा लिया, इन लड़कियों में से तीन लड़कियां नाबालिग बताई जाती हैं। पुलिस फिलहाल इन लड़कियों को जुविनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर आरोपी कोठा संचालक के खिफाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। मुक्त कराई गई सभी लड़कियां मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। गौरतलब है की पुलिस ने इससे पहले हाल ही में जी बी रोड पर छापा मारकर यहाँ से ऐसी दर्जनों लड़कियों को मुक्त कराया था जिन्हें देह व्यापार के दलदल में धकेला गया था। इनमे से भी दर्जनों लडकिय नाबालिग थी दरअसल इन लड़कियों को भी नौकरी दिलाने के लिए दिल्ली लाया गया था। और यहाँ लाकर जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया।
जानकारी के मुताबिक कमला मार्केट पुलिस को सूचना मिली थी कि जी बी रोड के कोठा नंबर 40 पर कुछ लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएचओ कमला मार्केट प्रमोद जोशी के नेतृत्व में महिला पुलिस को साथ लेकर उक्त कोठे पर छापे कि कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस को इस कोठे की संचालिका तो नहीं मिली पुलिस ने यहाँ से चार लड़कियों को मुक्त करा लिया इनमे से तीन लड़कियां नाबालिग है। प्रारंभिक जाँच में पुलिस को पता लगा है की यह सभी लड़कियां महाराष्ट्र की रहने वाली है औए इन्हें दिल्ली में नौकरी दिलाने के बात कहकर लाया गया था और इन सभी को यहाँ जी बी रोड के कोठा नंबर 40 की संचालिका के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इन सभी लड़कियों को बोर्ड के समक्ष पेश कर दिया और इस कोठे की मालकिन की तलाश की जा रही है। सुबह सवेरे हुई पुलिस की इस कार्रवाई के चलते जी.बी.रोड इलाके में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। दरअसल पुलिस ने अपनी यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की है। गौरतलब है की पिछले दिनों भी पुलिस ने जी.बी.रोब पर चलाये गए अपने अभियान के तहत 72 लड़कियों को रिहा कराया था। इनमे से कई लड़कियां नाबालिग भी पाई गई थी।