-पैसे नहीं मिले तो बच्चे का कर लिया अपहरण
नई दिल्ली। दोस्त की पत्नी छोड़कर गई तो दो दोस्तों ने दोनों को फिर से मिलाने का बेड़ा उठाया। दोस्तों ने इसके एवज में 20 हजार रुपये की मांग कर दी। दोस्तों ने पति-पत्नी की जिंदगी में फिर से खुशियां तो लौटा दी लेकिन दोस्त ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इस बात से गुस्साए दोस्तों ने अपने ही दोस्त के चार वर्षीय बच्चे का किडनैप कर लिया। नांगलोई पुलिस ने अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वी रंगनाथन ने बताया कि दुर्गा मंदिर नांगलोई निवासी संतोष कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके चार साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। इस बीच पिता को 20 हजार रुपये की फिरौती के लिए ब्रह्मपाल नाम के शख्स ने फोन किया। पुलिस ने जांच के दौरान पिता से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ समय पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। पीडि़त के दो दोस्तों ब्रह्मपाल और उसके दोस्त सुरजीत उसे भरोसा दिलाया कि उसकी पत्नी वापस घर आ जायेगी। इसके एवज में दोस्तों ने 20 हजार रुपये की डिमांड की। पत्नी वापस आयी तो संतोष ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इस पर दोनों ने संतोष के चार साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। नांगलोई पुलिस मोबाइल सर्विलांस के जरिये आरोपियों तक पहुंच गई और बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया है।