नई दिल्ली। नॉर्थ डिस्ट्रिक की एएटीएस टीम ने किंग्स एलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान सट्टा लगाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एएटीएस के इंस्पेक्टर शैलेंद्र तोमर को सूचना मिली कि नॉर्थ दिल्ली के चंद्रावल इलाके में मैच पर सट्टा ोला जा रहा है। सूचना मिलते ही शैलेंद्र तोमर अपनी टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस ने रेड कर प्रकाश यादव निवासी चंद्रावल और संजय कुमार निवासी नांगलोई को गिर तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से दस मोबाइल, एक टीवी समेत काफी सामान बरामद किया है। गिर तारी के समय करीब 15 लाख का सट्टा लगाया जा चुका था। फिलहाल पुलिस ने गिर तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।