प्रयागराज। कोर्ट में असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर माफिया अतीक बेहोश हो गया। शोर शराबा ज्यादा होने की वजह से पीसीआर की सुनवाई थोड़ी देर के लिए रोक दी गई है अतीक और अशरफ को कोर्ट रूम से बाहर ले जाने के बाद थोड़ी देर बाद पुलिस कस्टडी रिमांड पर सुनवाई होगी। बाद में सुनवाई शुरू हुई और अतीक को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। झांसी में हुए इस एनकाउंटर में असद के साथ शूटर गुलाम भी मारा गया है। दोनों पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था। उधर प्रयागराज कोर्ट में असद और गुलाम के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर फैलने के बाद अधिवक्ता भी इसी पर चर्चा कर रहे हैं। साथ ही अतीक मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं।