नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बदरपुर के मोलड़बंद इलाके में 13 साल के बच्चे की हत्या पर गहरी चिंता और दुख व्यक्त किया है। बिधूड़ी ने बच्चे के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें दो लाख रुपए की आर्थिक मदद दी। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि चूंकि बच्चा घर से सरकारी स्कूल के लिए निकला था, इसलिए उसके परिजनों को दस लाख रुपए की मदद दी जाए। सौरभ बदरपुर के मोलड़बंद गांव स्थित बिलासपुर कैंप का रहने वाला था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिवार के अनुसार वह बृहस्पतिवार को स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन घर वापस नहीं लौटा जिसके बाद उन्हें बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली। बिधूड़ी ने पुलिस से मांग की है कि सरकारी स्कूलों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई जाए। उन्होंने घटना की जांच जल्दी से जल्दी पूरी करके दोषियों को पकड़ने की मांग भी है। उन्होंने कहा है कि मासूम बच्चे को हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।