नई दिल्ली। शाहदरा जिला की गीता कॉलोनी के रानी गार्डन में शाहिद उर्फ आशु हत्याकांड की जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बदमाशों ने पहले शाहिद की नहीं बल्कि उसके बड़े भाई इरशाद (30) की भी गोली मारकर हत्या कर दी। देर रात तक जब इरशाद का पता नहीं चला तो पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन निकलवाई। लोकेशन उसके घर के भीतर की मिली, लेकिन घर के दरवाजे पर ताला लटका हुआ था। ताला तोड़कर जब पुलिस अंदर पहुंची तो भीतर इरशाद का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। एक साथ दो भाइयों की हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही दोबारा क्राइम व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम बदमाशों ने रानी गार्डन में शाहिद उर्फ आशु (20) नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के समय वह अपनी दुकान में खुद ही सफेदी कर रहा था। शाहिद अपने भाई इरशाद, भाभी व बहन गुलशन के साथ यहां रहता था। परिवार की आसपास कई प्रॉपर्टी हैं। शाहिद की हत्या के बाद इरशाद का कुछ पता नहीं चल रहा था। गुलशन बार-बार बड़े भाई को बुलाने की बात कर रही थी। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका मोबाइल पिक नहीं हो रहा था। जिस मकान में इरशाद रहता था। उसका ताला बाहर से लगा था। दरअसल इरशाद की पत्नी अपने मायके में थी। काफी पड़ताल के बाद उसके मोबाइल की लोकेशन निकाली तो वह घर की ही मिली। पुलिस ने कमरे पर लटका ताला तोड़ा तो इरशाद मृत मिला। उसके सिर के पास गोली मारी हुई थी। एक साथ दो भाइयों की मौत से बहन गुलशन का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी थी।