नई दिल्ली। पंजाबियों के लिए खालिस्तान मांगने वाला अमृतपाल खुद कनाडा जाने की तैयारी में था। यूके की सिटीजन किरणदीप कौर से शादी करने से पहले अमृतपाल सिंह कनाडा में जाकर स्थायी नागरिकता लेने की तैयारी कर रहा था। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के हाथ ऐसे दस्तावेज लगे हैं, जिससे साफ है कि अमृतपाल सिंह ने कनाडा में ट्रक ड्राइवर के लिए वर्क परमिट का आवेदन किया था। 2022 में उसके आवेदन को स्वीकार कर कनाडा इमिग्रेशन एजेंसी से संपर्क करने के लिए कहा गया था।
कनाडा में कई खालिस्तान समर्थक शरण लिए हुए हैं। इनमें लखबीर लंडा, हरदीप निज्जर, अमनजोत सिंह जैसे कई नाम हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल सिंह दो एजेंटों के संपर्क में था, जिसके बाद अमृतपाल सिंह का एजेंटों के साथ संपर्क व तालमेल को पूरी तरह से खंगाला जा रहा है। एजेंसियों को ऐसे इनपुट भी मिले हैं कि कनाडा और अमेरिका में बैठे लोगों ने ऑपरेशन अमृतपाल सिंह के मामले में न सिर्फ टूल किट के माध्यम से अभियान चलाया, बल्कि अमृतपाल मामले को ऑपरेशन ब्लू स्टार जैसी बड़ी घटना से भी जोड़कर माहौल को हवा देने की कोशिश की है।
कनाडा के कई सांसदों ने इस ऑपरेशन के बाद अप्रत्यक्ष रूप से कड़ी आलोचन भी की थी, जिसके बाद में उनके भारत में ट्विटर हैंडल ब्लॉक कर दिए गए थे। कनाडा की कुल आबादी में भारतीय मूल के लोगों का हिस्सा करीब 6-7 प्रतिशत है। कनाडा सरकार ने ग्लोबल टैलेंट को आकर्षित करने के लिए वर्क वीजा और ग्रीन कार्ड वीजा को काफी आसान बना दिया है। अमृतपाल इसी फिराक में था कि वह कनाडा जाकर बस जाए।
नेपाल से होकर कनाडा भाग सकता है
अमृतपाल सिंह ने दिसंबर 2021 में कनाडा में वर्क परमिट के लिए आवेदन किया था और तीन माह बाद 2022 में उनके वर्क परमिट को मंजूर कर लिया गया था और अगली प्रकिया अपनाने के लिए कहा गया था, लेकिन इस बीच अमृतपाल सिंह का कनाडा के स्थान पर भारत आने का कार्यक्रम बन गया।
एजेंसियों के मुताबिक अमृतपाल सिंह का कनाडा में संपर्क था और उसके संपर्क के नेटवर्क पर बारीकी से काम किया जा रहा है। आशंका है कि वह नेपाल से होकर कनाडा जा सकता है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने सदन में यह कहकर भी बल दिया कि हम पंजाब की स्थिति से अवगत है। हम काफी बारीकी से इस स्थिति पर नजर रख रहे हैं और आशा करते हैं कि स्थिति जल्द बेहतर होगी। हम लोगों की चिंताओं को दूर करना जारी रखेंगे। आप हम पर भरोसा कर सकते हैं। वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सदन में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के एक नेता के सवाल का जवाब देते हुए पंजाब की स्थिति पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि कनाडा पंजाब की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है। हम उम्मीद करते हैं कि स्थिति जल्द बेहतर हो जाएगी।