संवाददाता
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के मेडिकोज नबी करीम इलाके में सोमवार सुबह एक शव प्लास्टिक बैग में पड़ा शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित की तलाश की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोमवार को सुबह करीब 7 बजकर 27 मिनट पर थाना नबी करीम में राजधानी मेडिकोज चिनोट बस्ती में प्लास्टिक बैग में शव पड़े होने के संबंध में पीसीआर कॉल आई। एसएचओ स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि करीब 30/35 साल के एक युवक की लाश प्लास्टिक की थैली में बंद पड़ी थी, जिसके सिर पर चोट के निशान थे।
मृतक की शिनाख्त के काफी प्रयास किए गए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मौका मुआयना करने पर गली नंबर 10, मुल्तानी ढांडा ढांड के अंदर खून के धब्बे मिले, जो शरीर को घसीटने के कारण हुआ था। प्राथमिक जांच में अपराध स्थल से लगभग 80 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर में रहने वाले एक व्यक्ति पर संदेह हुआ, लेकिन वह फरार था। शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. आरएमएल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
पुलिस ने धारा 302/201 के तहत नबी करीम थाने में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है। बताया गया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और मृतक की शिनाख्त व आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।