संवाददाता
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में हाल के दिनों में सबसे अधिक साइबर ठगी के मामले में बढ़ोतरी हुई है। साइबर क्राइम से जुड़े ठगों ने आम इंसानों के साथ-साथ अब पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा से आया है। जहां कमिश्नरेट में तैनात प्रभारी डीसीपी विशाल पांडे के नाम पर साइबर ठगों द्वारा ठगी का प्रयास किया जा रहा है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।
प्रभारी डीसीपी विशाल पांडे ने कहा-
विशाल पांडे ने साइबर ठगों की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। उन्होंने कहा, मेरे नाम से एक फेक आईडी बनाकर लोगों से पेटीएम के जरिए पैसे मांगे जा रहे है। यह फेक आईडी है। आप किसी तरह के झांसे में न आएं। ऐसे लोगों को न तो पैसे दें और न ही उनसे बात करें। इसे अनदेखा करें।
ठग को गिरफ्तार करने का दावा
आपको बता दें, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के नाम पर पैसे मांगने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी आला अधिकारियों की फेक आईडी बनाकर साइबर ठग लोगों से पैसे की मांग करते हैं। पुलिस का दावा है कि विशाल पांडे के नाम पर पैसे मांगने वाले ठग को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।