तेज़ रफ़्तार बीएमडब्लू ने ऑटो में टक्कर मारी, 3 घायल

Must read

Bmwराजधानी में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सवेरे मंडी हाउस के निकट कॉपरनिक्स

मार्ग पर एक तेज़ रफ़्तार बीएमडब्लू कार ने एक ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसके चलते ऑटों में सवार एक महिला सवारी समेत चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को निकट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां ऑटो रिक्शा चालक की हालत नाज़ुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पोलिसे मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है। इस सदद हादसे के चलते उक्त मार्ग पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा बाद में पुलिस ने दोनों गाड़ियों को मौके से हटवाकर यातायात को सुचारू करा दिया। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है कि आखिर किन कारणों से यह हादसा हुआ और इस पूरे मामले में गलती किसकी थी।
जानकरी के मुताबिक हादसा आज सवेरे करीब नौ बजे कॉपरनिक्स मार्ग पर हुआ। पुलिस को सूचना मिली कि मंडी हाउस के पास एक काले रंग कि तेज़ रफ़्तार बीएमडब्लू कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बी एम डब्लू का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि ऑटो रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। इस हादसे के समय ऑटो रिक्शा में एक महिला भी सवार थी। बी एम डब्लू कार की टक्कर लगने से महिला और ऑटो रिक्शा का चालक घायल हो गए उधर कार क्यूंकि तेज़ रफ़्तार में थी ऐसे में कार का चालक और एक अन्य शख्स भी इस हादसे में घायल हो गए। घायलों को तत्काल ही पहले राम मनोहर लोहिया और फिर ऑटो चालक को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बी एम डब्लू कार को मौके से जब्त कर ठाणे पहुंचवा दिया है। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है। बी एम डब्लू कार के चालक को लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है।   

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article