नई दिल्ली, 24 फ़रवरी। राजधानी के मुंडका इलाके में बीती रात एक विवाह समारोह में उस समय अफरा तफरी मच गई जब शादी में आए किसी मेहमान द्वारा चलाई गई एक गोली वहां मौजूद एक मैनेजर को जाकर लग गई। घटना मुंडका के घेवरा इलाके में आयोजित किये जा रहे एक शादी समारोह में हुई है। घायल मैनेजर की हालत अस्पताल गंभीर बनी हुई है।
घायल हुए इस शख्स की पहचान संदीप पुरी के रूप में की गई है जोकि रोहिणी इलाके का रहने वाला बताया जाता है। फिलहाल पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक घटना बीती गुरूवार रात की है, रात करीब साढ़े दस बजे घेवरा स्थित एक गार्डन में दो जगहों से बारात आई हुई थी। इसमें संदीप अपने दोस्त के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। वह शराब के नशे में धुत था। इसी दौरान दूसरे बारात में से किसी ने हवा में बंदूक से गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली युवक के सिर को छूती नहीं निकल गई।ये गोली संदीप के सिर को छूती हुई निकल गई। उसे इलाज के लिए नजदीक के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्जकर संदीप का मेडिकल जांच कराया। जिसमें उसके शराब पीने की भी पुष्टि हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि संदीप मोती नगर स्थित एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। फिलहाल पुलिस दोनों बारात पार्टी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।