बदमाशों ने काली पल्सर बाइक का किया इस्तेमाल
महिला चिकित्सक को भी बदमाशों ने बनाया निशाना
नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के आरके पुरम इलाके में बाइक सवार बदमाश एक महिला डॉक्टर समेत तीन महिलाओं का चेन ङापटकर फरार हो गए। सभी घटनाओं मे काले रंग की पल्सर बाइक का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने पीडि़त महिलाओं के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नीलम सिंह आरके पुरम सेक्टर तीन में अपने परिवार के साथ रहती हैं। वह अपनी मां सविता देवी के साथ कहीं गई हुई थी। अफ्रीका एवन्यू के पास मां के साथ रोड़ पार कर रही थीं। इसी दौरान काले रंग की पल्सर बाइक पर आया युवक गले का चेन लेकर ङापटकर फरार हो गया। दूसरी घटना आरके पुरम सेक्टर 12 में घटी। वीना संपत इलाके के ही सेक्टर नौ मकान नंबर 517 में परिवार के साथ रहती हैं। घटना के वक्त वह इलाके में स्थित सीजीएचएस डिस्पेंसरी में दवाई लेने जा रही थी। गौरी शंकर मंदिर के पास पहुंची ही थी कि दो बाइक सवार बदमाशों ने धक्का दे दिया जिससे वह सड़क पर गिर गई। बदमाश गले का चेन छीनकर फरार हो गया। इसी इलाके में महिला डॉक्टर प्रियंका महंता का चेन भी बदमाश ले उड़े। महंता मुनरिका इलाके के डीडीए लैट के एफ-१४एफ में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह ऑटो में सवार होकर सरोजनी नगर मार्केट जा रही थी। ऑटो आरके पुरम सेक्टर एक की रेड लाइट पर खड़ा था, तभी एक युवक ने उनके गले से चेन छीन लिया और फरार हो गया।