–पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को गिर तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो रीसिवर है। पुलिस ने इनके पास से मोती नगर से चोरी किया गया सामान और ट्रक बरामद किया है। गिर तार आरोपियों की पहचान कैलाश,काशी,हरीबाबू और आशु सिंघल के रूप में हुई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर गिरेाह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
क्राइम ब्रांच उपायुक्त संजय जैन ने बताया कि 19-20 मई की रात मोती नगर में चोरों ने एक ट्रक चोरी कर लिया। ट्रक पर 60 बैग गुटखा लदा था। इस बाबत मोती नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। बिजनेसमैन ने क्राइम ब्रांच में भी इसकी शिकायत की थी।
क्राइम ब्रांच की टीम को जांच के दौरान पता चला कि इस चोरी के पीछे कैलाश उर्फ कालू गिरेाह का हाथ है। गिरोह के सदस्य लारेंस रोड पर फायर ब्रिगेड के आफिस के पास आने वाले है,किसी वारदात को अंजाम देने के लिए। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाकर टाटा 407 सवार दो बदमाशों को दबोचा। इनकी पहचान कैलाश उर्फ कालू और काशी के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में देानों ने मोती नगर से गुटखे का ट्रक चोरी करने की बात स्वीकार ली। इन्होने बताया कि ट्रक हरीबाबू नाम के श स को बेच दिया है। पुलिस ने हरीबाबू को गिर तार किया तो पता चला कि उसने गुटखा रानीबाग इलाके में आशु को बेचा है। फिलहाल पुलिस ने इस केस में चार लोगों को अबतक गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि पिछले साल अक्टूबर महीने में इन्होने देशबंधु गुप्ता रोड पर कास्मेटिक लदा एक ट्रक लूट लिया था। यही नहीं सराय रोहिल्ला में भी इन्होने पिछले साल दिसंबर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।