नई दिल्ली। बवाना नहर खूनी नहर का रूप धारण कर चुका है। लगातार मिलती लाशों ने जहां दिल्ली पुलिस की चिंता बढ़ा दी है वहीं बदमाशों के लिए हत्या कर लाश को नहर में डालने के लिए यह मुफीद साबित हो रहा है। इसी कड़ी में आज करीब चार बजे नहर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है। पुलिस को आशंका है कि किसी ने हत्याकर युवक के शव को नहर में डाल दिया हो। युवक के गले पर चाकू के निशान पाए गए हैं, जबकि उसका एक हाथ भी गायब है। पिछले चार दिनों में अब तक चार शव इस नहर से बरामद हो चुके हैं। अभी हाल में एक युवक और युवती की लाश बरामद हुई थी। युवक का दोनो हाथ शरीर से गायब था। इस घटना को आनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी तक एक भी शव की पहचान नही हो सकी है।