–पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्ता
नई दिल्ली। प्रापर्टी को लेकर सास की दामाद से इस कदर बात बिगड़ी कि उसने घर में आने से मना कर दिया,इस बात से गुस्से में आग बबूला हुए दामाद ने अपनी सास को ही गोली मार दी। हमला करने के बाद आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दामाद सलीम खान को गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है।
ज्ञात रहे कि 28 मई की रात सादातपुर खजूरी खास इलाके में वीरवती नामक महिला को गोली मार दी गई थी। गोली उसके पेट में लगी और महिला को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज अभी चल रहा है। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि वीरवती की बेटी अनीता की शादी लोनी के रहने वाले सलीम से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनो के बीच रिश्ते ठीक नही चल रहे थे। कुछ प्रापर्टी वगैरह का विवाद भी जिसकी वजह से अनीता अपने मां वीरवती के साथ रहने लगी थी। एक दिन सलीम उससे मिलने गया तो वीरवती ने उसे घर से भगा दिया। यह बात उसे लग गई और उसने अपनी ही सास को मौत के घाट उतारने का मन बना लिया। पुलिस ने सलीम से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।