नई दिल्ली। अगर आपके यहां कोई व्यक्ति बिजली मीटर चेक करने के लिए आता है तो उसे बगैर सोचे-समझे घर में घुसने की इजाजत न दें। हो सकता है वह शख्स मीटर रीडर के भेष में लूटेरा हो और आपकी गाढ़ी कमाई लूटकर रफूचक्कर हो जाए। कुछ ऐसा ही मामला पूर्वी दिल्ली के वेस्ट गोरख पार्क इलाके में सोमवार को हुआ। बिजली मीटर चेक करने के बहाने दो लड़के व एक लड़की घर के भीतर घुस गए। इससे पहले कि घर वाले कुछ समझ पाते,इन लोगों ने घरवालों को बंधक बना लिया और हथियारों की नोंक पर घर में रखे नकदी व जेवरात लेकर भाग निकले। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि नकदी व जेवरातों की कीमत कितनी है। फिलहाल,पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
–मीटर रीडर बनकर घर में घुसे थे
–घरवालों का हाथ-पैर बांधकर नकदी व जेवरात ले उड़े
जानकारी के मुताबिक,वेस्ट पार्क इलाके में डॉ.सुमित अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में माता लीला पत्नी डिंपल और चार साल का एक बेटा है। सोमवार की शाम को उनके घर में लगे बिजली मीटर को चेक करने के लिए दो लड़के व एक लड़की पहुंची। उस वक्त घर में डॉ.सुमित के अलावा सभी लोग मौजूद थे। जबकि सुमित लोनी स्थित जवाहर पार्क में अपने क्लीनिक पर थें। घर पहुंचे लोगों ने बताया कि उन्हें घर का बिजली मीटर चेक करना है। जिसकी वजह से घर वालों ने फौरन इजाजत दे दी। तीनों लोग जैसे ही घर में घुसे,इसी दौरान उनके दो और साथी पीछे से पहुंच गए। यानि,पांच लोग धड़ाधड़ घर में घुसते चले गए। इससे पहले कि घर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते,इन लोगों ने सभी को हथियारों की नोंक पर काबू किया और उनके हाथ-पैर बांध दिए। इन लोगों ने चेतावनी दी कि अगर शोर मचाओगे तो मौत के घाट उतार दिया जाएगा। जिसकी वजह से सभी लोग चुप बैठे रहे। लुटेरे लूटपाट कर घर से आराम से निकल भागे। क्लीनिक बंद करके जब डॉ.सुमित घर पहुंचे तो हैरान रह गए। घर में मौजूद लोगों के हाथ-पैर बंधे थे। उन्होंने शोर मचाया और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल,इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। जांच-पड़ताल के बाद ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।