–गुडग़ांव से लाकर दिल्ली में करते थे तस्करी
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शराब की तस्करी में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 250 बोतल और 1500 क्वार्टर शराब बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
क्राइम ब्रांच डीसीपी संजय जैन ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने संगम विहार निवासी मनोज और सुनील को गिर तार किया। सेन्ट्रो कार में दोनों गुडग़ांव से शराब लाकर दिल्ली और एनसीआर में सप्लाई करते थे। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि पिछले काफी समय से दोनों शराब की तस्करी कर रहे है।