–किशोर ने लाठी डंडे से पीटकर किया अधमार
–राहगीरों की मदद से बच्ची की जान बची
नई दिल्ली। इसे सनक कहें या फिर मानवता को तार-तार करने वाली घटना। जामा मस्जिद इलाके में एक सनकी किशोर ने बच्ची को बंधक बनाकर जमकर पीटा। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्ची को मुक्त कराया। वहीं बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश से इंकार कर रही है।
जानकारी के अनुसार सात वर्षीय एक बच्ची जामा मस्जिद इलाके में रहती है। इसी के पड़ोस में एक किशोर भी रहता है। यह किशोरी मस्जिद एरिया स्थित एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान में काम करता है। घटना के वक्त दुकान मालिक मौजूद नहीं था, उसके नाबालिग बेटे ने पड़ोस की बच्ची को झांसा देकर दुकान में बुलाया और ऊपर ले गया। यहां उसने बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस कर हाथ पांव बांध दिये। उसके बाद उसकी डंडे से पिटाई की। पिटाई के दौरान रो रही बच्ची की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंच गए। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। लोगों की मदद से बच्ची को मुक्त करा लिया गया। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया।