-छात्रों ने चिंकी कहने का किया था विरोध
-पुलिस ने दर्ज किया मामला, युवकों की तलाश जारी
नई दिल्ली। असम में चल रहे दंगे को लेकर दिल्ली में रह रहे नॉर्थ-ईस्ट के लोगों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस सतर्कता बरत रही है। जिसे देखते हुए जगह-जगह सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। ऐसा ही एक मामला साउथ-ईस्ट दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में सामने आया है। चिंकी कहने का विरोध करने पर दयाल सिंह कॉलेज के दो छात्रों की घर में घुसकर पिटाई कर दी गई है। छात्रों ने विरोध किया तो उन्हें चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। फिलहाल पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार यार्नगन और उंगसुंग नामक दो छात्र कोटला मुबारकपुर में किराये के मकान में दो साल से रहते हैं। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व इलाके के कुछ लड़कों ने इन लड़कों को चिंकी कह दिया था। जिसको लेकर इन छात्रों ने विरोध जताया था। हालांकि उस दौरान मामला रफादफा हो गया था। सूचना के अनुसार कल रात दोनों अपने कमरे में मौजूद थे। इसी दौरान तीन युवक आये और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही दरवाजा खुला युवकों ने यार्नगन और उंगसुंग की पिटाई शुरू कर दी। इस पिटाई से यार्नगन की आंख चोटिल हो गई और उंगसुंग को भी चोटे आईं। विरोध किया एक युवक ने चाकू निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। फिलहाल पुलिस ने बयान के बाद मामला दर्जकर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।