–छेड़छाड़ को लेकर जमकर हुआ जूतम-पैजार
–पुलिस ने सात लोगों को लिया हिरासत में
नई दिल्ली। मालवीय नगर इलाके में एक विदेशी युवती से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस का इस विदेशी युवती से संपर्क अभी तक नहीं हो पाया है,लेकिन इस सिलसिले में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया। बाद में पुलिस ने निजी जमानत पर सबको रिहा कर दिया। गौरतलब है कि इस वारदात के बाद युवती पक्ष और आरोपी पक्ष के लोग भारी तादाद में इकठ्ठा हो गये थे। जिसकी वजह से दोनों के बीच जमकर जूतम-पैजार हुआ। इसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर हिरासत में लिया है। फिलहाल,पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
पुलिस के मुताबिक,वारदात सोमवार की देर रात करीब पौने एक बजे की है। मालवीय नगर इलाके स्थित अधचीनी मोड़ पर एक पब-बार में विदेशी युवती अपने दो दोस्तों के साथ आयी थी। इसी बीच सात लड़के और तीन लड़कियों का ग्रुप भी बर्थ डे पार्टी मनाने के लिये पहुंच गया। विदेशी युवती से उस वक्त कुछ लड़के छेड़छाड़ करने लगे। इस पर युवती ने विरोध किया। जिसके बाद बार के भीतर दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चले, तोडफ़ोड़ भी हुयी। झगड़े को रोकने के लिए बार में मौजूद बाउंसर आया तो उसकी भी पिटाई कर दी। किसी ने कंट्रोल रूम को कॉल करके मामले की सूचना दी। फौरन मालवीय नगर थाना पुलिस पहुंच गई। बर्थ डे पार्टी मना रहे सात लड़कों और बाउंसर को हिरासत में ले लिया। बाउंसर का आरोप था कि ये लड़के खुद फिल्मी स्टाइल में झगड़े में कूद पड़े। जबकि हिरासत में लिए गये लड़कों का आरोप है कि बाउंसर की मौजूदगी में विदेशी युवती से अश्लील छेड़छाड़ हो रही थी जिसे रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस का कहना है कि पीडि़त विदेशी युवती की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। वह घटना के वक्त पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपने दोस्तों के साथ निकल गई।