–कोई हताहत नहीं,आग पर काबू
नई दिल्ली। गर्मी आते ही आग लगने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है। आज दोपहर प्रेम नगर रेलवे फाटक जखीर के पास एक खड़ी मालगाड़ी की बोगी में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने फौरन ही मामले की जानकारी पुलिस व फायर विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके फायरकर्मी दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाडिय़ों के साथ पहुंच गए। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया। वहीं निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास एक खड़ी कार धू-धूकर जल उठी।
जानकारी के मुताबिक,जखीरा के पास रेलवे स्टेशन पर एक माल गाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान ट्रेन की एक बोगी से धुंआ निकलने लगा। लोगों ने फौरन ही मामले की जानकारी पुलिस व फायर विभाग को दी। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने धू-धूकर जल रही ट्रेन की बोगी को बुझाने में सफलता हासिल कर ली। आग कैसे लगी यह रहस्य बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर सराय काले की दिशा में खड़ी एक कार धू-धूकर जलने लगी। मौके पर पहुंची फायर की एक गाड़ी ने थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया।