चाय के विवाद में चाकू मारकर हत्या,भाई जख्मी
–चाय को लेकर हुआ झगड़ा
–पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली,16 मई।सीलमपुर इलाके में चाय पीने को लेकर मामूली विवाद में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी,जबकि बचाने के लिये दौड़े उसके भाई को भी बदमाशों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। मरने वाले युवक का नाम इरफान है,जबकि उसके भाई का नाम नवाब है। नवाब को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुये बदमाश युवक भाईयों राशिद और रशीद को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक,सीलमपुर इलाके में इरफान और उसके परिवार ने चाय की दुकान कर रखी है। इलाके में ही रहने वाले रशीद और राशिद नाम के दो भाईयों का मंगलवार की रात इरफान से चाय पीने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि इन लोगों ने इरफान पर चाकू से हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने के लिये इरफान का भाई नवाब दौड़ा। इस बीच इरफान को दोनों भाईयों ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। बीच-बचाव में चाकू नवाब को भी लगा,जिसकी वजह से वह भी जख्मी हो गया है। उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल,पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के दौरान आरोपी भाईयों रशीद और राशिद को गिरफ्तार कर लिया है।