यमुनापार के शास्त्री पार्क इलाके में रेड लाइट पर खड़ी पुलिस वैन से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। जिसकी वजह से बाइक पर सवार दो सगे भाईयों में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई बुरी तरह जख्मी हो गया।
मरने वाले युवक का नाम रंजीत मिश्रा है और जख्मी युवक नीरज मिश्रा है। नीरज को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक,शिवानंद मिश्रा पास के गौरी शंकर मंदिर में पुजारी हैं। उनके दोनों बेटे नीरज और रंजीत आज दोपहर करीब दो बजे भजनपुरा से लक्ष्मीनगर जाने के लिये मोटर साइकिल से निकले थे। भजनपुरा में दोनों भाईयों का एक मेडिकल स्टोर है। उनकी मोटर साइकिल शास्त्री पार्क इलाके के धर्मपुरा से गुजर रही थी।
— हादसे में बाइक सवार मृतक का भाई घायल
— शास्त्री पार्क के धर्मपुरा रेड लाईट पर हुआ हादसा
धर्मपुरा रेड लाइट पर एक पुलिस वैन खड़ी थी। मोटर साइकिल तेज रफ्तार में थी। इससे पहले कि मोटर साइकिल रेड लाइट पर रुकती,पुलिस वैन में घुस गई। जिसकी वजह से मौके पर ही रंजीत की मौत हो गई,जबकि उसका भाई नीरज जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस फौरन नीरज को लेकर जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल,पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। चूंकि मामला पुलिस वैन से जुड़ा है,इसलिये पुलिस भी मामले की संजीदगी से जांच कर रही है। एडिशनल सीपी नार्थ-ईस्ट ने मौत की पुष्टि की है। उनका कहना है कि इस पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।