दिल्ली पुलिस में आज सवेरे उस समय हडकंप मच गया, जब किसी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन करके कि तिलक मार्ग स्थित भारतीय विद्या भवन के मेहता स्कूल के बाहर बम रखा हुआ है।
स्कूल के बाहर बम की खबर पाकर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुँच गई और बम निरोधक दस्ते के अलावा डॉग स्कॉयड भी मौके पर पहुँच गया। पुलिस ने आनन फानन में आस पास के इलाके की घेराबंदी करते हुए जान पड़ताल शुकु कर दी। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल की दिवार के पास एक खिलौना नुमा वस्तु रखी देखी। तुरंत ही इसे बम स्कॉयड की टीम ने जांचा परखा, लेकिन इसमें कोई भी आपत्तिजनक और विस्फोटक चीज़ नहीं थी। पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद इस सूचना को हॉक्स करार दे दिया। इस दौरान स्कूल में बच्चे भी पहुंचे हुए थे, ऐसे पुलिस के और ज्यादा हाथ पाऊं फुले हुए थे। स्कूल के बाहर बम रखे होने की खबर पाकर बहुत से बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुँच गए थे। लेकिन पुलिस ने सभी को धैर्य बनाये रखने को कहा और अपनी जाँच पड़ताल जारी रखी। काफी देर बाद पुलिस ने इसे हॉक्स करार दे दिया। पुलिस को आशंका है कि यह किसी बच्चे की शरारत भी हो सकती है पुलिस फिलहाल पुलिस नियंत्रण कक्ष पर फोन करने वाले की भी तलाश कर रही है।