राजधानी में पुलिस के लाख दावों के बावजूद भी महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं बाहरी जिले के बवाना इलाके में ऐसे ही एक महिला ने एक युवक की रोज रोज की जा रही छेड़छाड़ से तंग आकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। महिला को बेहद झुलसी हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस पूछताछ कर जांच कर इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। महिला के मुताबिक इस बारे में कई बार भी शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने महिला की शिकायत पर कोई तवज्जो नहीं दी ।
जानकारी के मुताबिक राजवती (26) अपने पति के साथ बवाना में रहती है। बताया जाता है कि राजवती को पिछले काफी समय से पड़ोस में रहने वाला शक्ति नाम का युवक (23) परेशान करता रहता था। आरोप है कि यह लड़का राजवती को आते जाते परेशान करता और उससे अश्लील बातें कहता और फब्तियां कसता रहता था। इस बाबत राजवती ने अपने पति से शक्ति की कई बार शिकायत की थी। आस पड़ोस के लोगों ने भी युवक को समझाया था, लेकिन इसके बावजूद भी मनचले युवक पर कोई असर नहीं पड़ा और वह लगातार इस तरह की हरकतें करता रहा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजवती ने देर रात में अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क आग लगा दी। दरअसल बीती रात भी आरोपी युवक ने राजवती को परेशान किया, जिसके बाद वो घर में गई और आग लगा ली। घर से धुंआ उठता देख पड़ोसियों ने घटना की जानकारी तत्काल ही स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उक्त घर से महिला को झुलसी हालत में तत्काल ही संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि महिला अस्सी प्रतिशत जल गई है, जहां डाक्टर उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो युवती और आरोपी के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद युवती ने खुद को आग लगा लिया। महिला की हालत अस्पताल में चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के चलते इलाके के लोग हैरत में हैं वही पुलिस महिला के पति से भी जानकारी जुटा रही है, पुलिस गंभीर रूप से झुलसी महिला के ब्यान दर्ज नहीं कर पाई है।