दक्षिणी जिले के नेब सराए इलाके में एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात का आरोप मृतका के ससुर पर लगा है और वारदात के बाद आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर भिजवा दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी ससुर की सरगर्मी से तलाश कर रही है। ससुर को धरदबोचने के लिए दो टीमें गठित की गई है। पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपी दिल्ली से फरार होने की फिराक में है। मृतक महिला की पहचान शबीना के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय शबीना नेब सराए इलाके में लगने वाले एल ब्लॉक गली नंबर 15 में पति सबीर के साथ के साथ रहती थी। दोनों की शादी कुछ समय पहले ही हुई थी। शादी के बाद शबीना अपने पति के साथ यहां पहली मंजिल पर रहती थी। जबकि इसी मकान के सेकंड फ्लोर पर उसके ससुर अरशद भी रहता है। बताया जाता है कि अरशद शबीना को पसंद नहीं करता था। बताते हैं कि बात बात पर अरशद उसे डांटता रहता था। बीती रात साबिर अपने किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। बताया जाता है कि खानां खाना खाने के दौरान अरशद की किसी बात पर शबीना से बहस होने लगी। देखते ही देखते बात इतनी बड़ गई कि बहस के दौरान अरशद ने गुस्से में आकर शबीना पर चाकू से हमला कर दिया। शबीना के चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। लोगों की भीड़ जुटती देख आरोपी ससुर अरशद मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची नेबसराय पुलिस ने महिला को बेहद गंभीर हालत में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शबीना की हत्या के मामले में पूरा संदेह इसके ससुर पर ही है और वारदात के बाद से ही ससुर घर से फरार हो गया है। पुलिस ने शबीना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इलाके के लोगों का कहना था की अक्सर किसी न किसी बात पर ससुर अपनी बहू से झगड़ता ही रहता था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।