— ऑटो सवार महिलाओं को ही बनाते थे शिकार
— लूटपाट की दस घटनाओं का खुलासा
— नौ मोबाइल और पिस्टल आदि बरामद
— साकेत पुलिस ने किया है गिरफ्तार
नई दिल्ली,19 मार्च। दक्षिणी जिले की साकेत पुलिस ने ऑटो रिक्शा में सफ़र करने वाली महिलाओं से लूटपाट झपटमारी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए इन लुटेरों के पास से झपटे गए नौ मोबाइल फोन और एक देशी पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े आरोपियों की पहचान मुकेश और मनोज के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों की गिरफ़्तारी से इस तरह की दस वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह ऑटो रिक्शा में सवार महिलाओं से उनके मोबाइल फोन झपट लेते थे।
दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त छाया शर्मा ने बताया कि गत 5 फ़रवरी को सफ़दरजंग इलाके में रहने वाली एक निजी कंपनी की सीनियर एक्जीक्यूटिव अनुराधा से उस समय बाइक सवार युवकों ने लूटपाट कर ली थी जब वह अपनी महिला मित्र के घर डिनर करके साकेत इलाके से ऑटो रिक्शा में वापस अपने घर लौट रही थी। लुटेरे उनसे साढ़े सौलह हज़ार की नकदी के अलावा मोबाइल फोन और आई पेड के साथ कुछ ज़रूरी कागजात भी बंदूक की नोंक पर लूटकर ले गए थे।इसके साथ ही इलाके में हो रही इस तरह से लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने जाल बिछाया हुआ था। इस तरह के मामलों को देखते हुए एसीपी हौज़ खास मनीषी चंद्रा के नेतृत्व में एसएचओ साकेत राजेंद्र सिंह, एसआई प्रसून, परमजीत, एएसआई आनंद शशिकांत आदि की टीम पड़ताल में लग गई। पुलिस को कई मामलों में पीड़ित और लुटेरों से लूटपाट के बाद हुई फोन पर बातचीत से कई क्लू मिल गए थे। पुलिस टीम को जाँच पड़ताल के दौरान पता लगा था की इस तरह की घटनाओं को गूंगा गिरोह के सदस्य अंजाम दे रहे हैं। पुलिस टीम ने एक सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के सरगना मुकेश को खानपुर टी पॉइंट के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने इसके साथी मनोज को भी उसके घर से पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाली बाइक को मनोज के घर से बरामद कर लिया बाद में पुलिस टीम ने इन दोनों की निशानदेही पर अलग अलग जगहों से नौ मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली बंदूक भी बरामद कर ली। पूछताछ में इन्होने खुलासा किया कि दोनों इससे पहले महरौली और नेब सराए इलाके में हुई लूटपाट की घटनाओं में भी जेल जा चुके हैं। और जेल से लौटते ही यह दुबारा से अपराधिक वारदातों को अंजाम दने लगे। पुलिस ने इनकी गिरफ़्तारी से नई दिल्ली और दक्षिणी पूर्वी जिले के दस मामलों का खुलासा किया है। यह गिरोह तीन चार मामले चाणक्यपुरी, तुगलक रोड और इंडिया गेट इलाके में अंजाम दे चुके हैं।पिछले तीन महीने में ही यह पांच महिलाओं को अपना निशाना बना चुके हैं।