— कल एक छात्र ने कर ली थी ख़ुदकुशी
— जानबूझकर फेल किये जाने का आरोप
— छात्रों की हड़ताल के बाद टली परीक्षाएं
नई दिल्ली,05 मार्च। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) में एमबीबीएस छात्र के द्वारा ख़ुदकुशी किये जाने के मामले में आज एम्स के छात्र हड़ताल पर चले गए हैं, छात्रों का आरोप है कि आत्महत्या किये जाने वाले छात्र को प्रशासन ने जान बूझकर फेल किया है, जिसके कारण ही इसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। छात्रों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से एम्स में चल रही प्रथम और थर्ड ईयर की परीक्षाएं टल गईं हैं।
एम्स में छात्रों के इस हंगामे के कारण खासा हंगामा मचा हुआ है। उधर एम्स प्रशासन ने छात्रों के ऐसे किसी भी आरोप से इंकार किया है।
गौरतलब है कि रविवार को एम्स मेडिकल कालेज के जेंट्स हॉस्टल रहने वाले प्रथम वर्ष के एक छात्र अनिल कुमार मीना ने फांसी का फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है। प्रारंभिक जाँच में पता लगा है कि मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला यह छात्र प्रथम ईयर में फेल हो गया था। घटना के विरोध में देर रात से ही कालेज के छात्र हड़ताल आंदोलन करते हुए हड़ताल पर चले गए हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि कालेज प्रशासन के रवैय्ये के कारण ही अनिल ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। प्रदर्शन कर रहे यह छात्र अचानक से हड़ताल पर चले गए हैं। छात्रों की हड़ताल के चलते एम्स में चल रही परीक्षाएं टल गई है। रविवार को हॉस्टल में आत्महत्या करने वाले अनिल के परिजन भी दिल्ली पहुँच गए हैं। आज अनिल के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा।