— हादसे में महिलाओं समेत कई घायल
— अलीपुर इलाके में हुई है घटना
— घायलों को हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया
नई दिल्ली,02 मार्च। बाहरी जिले के अलीपुर इलाके में आज सवेरे एक तेज़ रफ़्तार बस पलटकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार आठ लोग घायल हो गए, जिनमे से दो की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से हादसे में घायल हुए लोगों को निकालकर निकट के ही एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। घायलों में दिल्ली पुलिस का एक सिपाही इम्तियाज़ भी शामिल है। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।
जानकरी के मुताबिक घटना आज सवेरे की है। अलीपुर इलाके में डीटीसी की रूट नंबर131 की एक तेज़ रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलटते हुए पास के नाले में जा गिरी। घटना के समय बस में आधा दर्जन बार से ज्यादा लोग सवार थे। घटना की जानकारी तत्काल ही पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से सभी लोगों को बहार निकाल लिया इस दौरान कई सवारियों को चोंटे भी लग गई घायल होने वालों में दो महिलाएं भी शामिल है। घायलों को तत्काल ही नरेला के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में एक दिल्ली पुलिस का जवान इम्तियाज़ भी शामिल है। बताया जाता है कि घटना अलीपुर पहुँचने पर बस के सामने से अचानक एक ट्रोला आ जाने से हुआ है। इस त्रौले से गाड़ी को बचाने के चक्कर में ड्राइवर बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है। बस के घायल यात्रियों के ब्यान भी लिए जा रहे हैं।