–परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप
— गाजीपुर फूल मंडी से हुआ है गायब
— घंटों बाद भी नहीं लग सका कोई सुराग
नई दिल्ली, 02 मार्च। राजधानी के गाजीपुर इलाके से एक आरटीआई कार्यकर्त्ता रहस्यमय ढंग से उस समय लापता हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जब वह अपने नौकर के साथ फूल मंडी फूल लेने के लिए गया हुआ था। कारोबारी के परिजनों ने उसके अपहरण किए जाने का आरोप लगाया है। दरअसल यह कारोबारी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी एक एनजीओ के ज़रिए चलाए गए अपने अभियान के तहत एक दर्जन से ज्यादा पुलिस और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करा चुके है। कारोबारी को पिछले काफी समय से धमकी भरे फोन आ रहे थे, ऐसे में परिजनों ने आशंका जताई है कि हो सकता है किसी ने उसका अपहरण कर लिया हो। हैरत की बात तो यह है कि कारोबारी अपने नौकर के साथ कार से फूल लेने के लिए गाजीपुर मंडी पहुंचा था, और नौकर को गाड़ी में बैठा कर मंडी गया और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने कारोबारी के लापता होने की शिकायत गाजीपुर थाने में दर्ज करा दी है।
जानकारी के मुताबिक घटना बीते गुरुवार की है। फूलों का कारोबार करने वाले शिव कुमार तिवारी उत्तरी जिले के शकूरपुर बस्ती इलाके में रहता है। बताया जाता है कि कल सवेरे कारोबारी शिव कुमार अपने नौकर चंदन को अपनी वैगन आर गाड़ी में बैठा कर गाजीपुर फूल मंडी पहुंचा था। यह चंदन को गाड़ी में छोड़कर किसी से मिलने की बात कहते हुए मंडी में गया था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर चंदन ने इसकी तलाश की लेकिन शिव कुमार का कहीं कोई अता पता नहीं लगा। जिसके बाद चंदन के गायब होने के बारे में परिजनों को बताया। शिव कुमार के भाई उदित तिवारी ने बताया कि उसका भाई कई विभागों में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए आरटीआई के ज़रिए कार्रवाई करा चुका है ऐसे में काफी लोग उसे धमकी भरे फोन कॉल कर रहे थे, ऐसे में आशंका है कि किसी ने उनका अपहरण कर लिया है। पुलिस मामला दर्ज कारोबारी की तलाश कर रही है।