नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच चली मुठभेड़ में यह बदमाश गिरफ्तार हुए, जिनमें एक बदमाश के पैर पर गोली लगी है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने पांच मोबाइल, तमंचा और घटना में इस्तेमाल कार बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार नोएडा पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान आहद, वसीम और जितेन्द्र के रूप में हुई है। यह तीनों ठक-ठक गिरोह के सदस्य है जो रेकी कर कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप और मोबाइल चुराने की घटना को अंजाम दिया। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया, नोएडा पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर एक बलेनो कार में सवार, ठक-ठक गैंग के तीन सदस्यों आहद, वसीम, और जितेन्द्र गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से कोटक महिन्द्रा बैंक का केडिट कार्ड बरामद हुआ जो इन्होंने 23 अगस्त को इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो के पास से अपने साथियों खुर्रम और महफुज के साथ मिल कर चोरी की थी।