नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को देर रात भारी बारिश की वजह से दो मंजिला एक मकान की बालकनी ढह गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में स्थित हरीश वाली गली में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि मकान की पहली और दूसरी मंजिल की बालकनी ढह गईं। डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि उन्हें रात 2:50 बजे मकान की बालकनी ढहने की सूचना मिली।