नाबालिग ने तीन बेटियों के बाप को चाकू से किया घायल  

Must read

नोएडा। एक नाबालिग ने तीन बेटियों के बाप को बेटियों के सामने ही चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल को दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। नोएडा के थाना 113 इलाके में पड़ने वाले गांव सोरखा में तीन बेटियों के सामने उनके पिता पर पड़ोसी नाबालिग ने चाकू से हमला कर दिया है। पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि वह तेज आवाज में अपनी बेटियों को उनकी गलतियों को समझा रहा था। यह बात किशोर को पसंद नहीं आई। इस मामले में कोतवाली 113 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मजीदुल सोरखा में पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहते हैं। बेटियां नजदीक के एक सोसाइटी में घरेलू सहायिका का काम कर घर का गुजरा कर रही हैं। सोसाइटी में साइकिल से आना-जाना करती हैं। सोमवार को मजीदुल अपनी बेटियों को सड़क पर सही से चलने की सलाह दे रहे थे। इस बीच पड़ोस में रहने वाला किशोर घर में घुस आया और कहासुनी करने लगा। इसके बाद किशोर ने मजीदुल के साथ मारपीट की। पीड़ित के परिजनों ने किसी तरह किशोर के चंगुल से छुड़ाया। फिर वह धमकी देकर चला गया और कुछ देर बाद पीड़ित के घर चाकू लेकर पहुंचा और चाकू से वार करने लगा। बेटियों के सामने ही उनके पिता के पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया और भाग गया। परिजनों ने घायल के अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर कर दिया है। घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ कर हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article