फरीदाबाद। जिले के अनंगपुर डेयरी में दुष्कर्म के बाद सात वर्षीय बच्ची की हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बच्ची मंगलवार शाम से लापता थी। वह बुधवार को सुबह पड़ोसी के धर में संदूक में बंद मिली।
इसके साथ ही संदूक के आसपास मिट्टी का तेल फैला मिला। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान हैं। बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली स्थित एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि यहां पीड़ित बच्ची का पिता और आरोपी पड़ोस के मकान में किराए पर रहते हैं। सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।